कुंभक

कुंभक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुंभक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राणायम का एक भाग, जिसमें साँस लेकर वायु को शरीर के भीतर रोके रखते हैं

    विशेष
    . यह क्रिया पूरक के बाद की जाती है और इसमें मुँह बंद करके नाक के रंध्रों को एक और से अँगूठे और दूसरी ओर से मध्यमा तथा अनामिका से दबाकर बंद कर देते है, जिससे उसमें वायु आ जा नहीं सकती । इसे कुंभ भी कहते हैं ।

कुंभक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • in pra:ṉa:ya:m, the phase of stopping the breath by shutting the mouth and closing the nostrils with the fingers of the right hand
  • Hinduism: in Pranayama, the action of stopping nose and mouth breathing

कुंभक के ब्रज अर्थ

कुम्भक

पुल्लिंग

  • प्राणायाम के अंतर्गत श्वासावरोध की क्रिया

    उदाहरण
    . सब आसन, रेचक अरु पूरक, कुंभक सीखहि भाइ ।

कुंभक के मैथिली अर्थ

कुम्भक

संज्ञा

  • (योगाभ्यासमे) श्वास रोकब

Noun

  • holding breath in yoga.

कुंभक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा