kumkumaa meaning in hindi
कुमकुमा के हिंदी अर्थ
तुर्की ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
लाख का बना हुआ एक प्रकार का पोला, गोल या चिपटा लट्टु जिसमें अबीर और गुलाल भरकर होली में लोग एक दूसरे पर मारते हैं, इसके टुटने से गुलाल अबिर आदि इधर उधर बिखर जाता है
उदाहरण
. चलत कुमकुमा रंग । पिचकारी अरु गुलाल का झारी । - एक प्रकार का तग मुँह का छोटा लोटा,
- एक प्रकार की टाँकी जिससे सुनार नक्काशी किए हुए गहनों के उभरे हुए रवे दबाकर चौरस करते हैं
- काँच के बने हुए पोले, छोटे गोले जो कई रँग और आकार के होते हैं, छोटे दानों की माला बनती है जिसे स्त्रीयाँ पहनती हैं , और बड़े गोल सजावट के लिये लटकाने के काम में आते हैं
हिंदी ; विशेषण
-
कुमकुमे के आकार का
विशेष
. यह शब्द प्राय: लोटे के लिये प्रयुक्त होता है जिसे कुमकुमा कहते हैं ।
कुमकुमा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकुमकुमा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुलाल से भरा हुआ पतले चमड़े का गोला
कुमकुमा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
लाख का बना हुआ खोखला गोला, जिसमें अबीर और गुलाल भरा रहता है इसको लोग होली पर एक-दूसरे पर फेंकते हैं
उदाहरण
. चोबा चंदन अगर कुमकुमा उड़त गुलाल अबीर । -
भिन्न-भिन्न रंग और आकार वाले काँच के छोटे पोले गोले; सॅकरे मुंह का छोटा लोटा ; दे० 'कुमकुम'
उदाहरण
. मृगमद मलय कपूर कुमकुमा।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा