kundaa meaning in hindi
कुंदा के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- लकडी का बहुत बडा, मोटा और बिना चीरा हुआ टुकड़ा जो प्रायः जलाने के काम में आता है , लक्कड़
- बंदूक का पिछला चौड़ा भाग
- लकड़ी का बड़ा, मोटा और बिना चीरा हुआ टुकड़ा
- लकड़ी का वह टुकडा जिसपर रखकर बढ़ई लकड़ी गढ़ते, कुंदीगर कपड़े पर कुदी करते और किसान घास काटते हैं , निहठा , निष्ठा
- लकड़ी का बड़ा टुकड़ा
- बंदूक का पिछला, चौड़ा भाग
- बंदुक में वह पिछला लकड़ी का तिकौना भाग जिसमें घौड़ा और नली आदि जड़ी रहती है और जो बंदुक चलानेवाले की और रहता है
- एक प्रकार की घास जो दूब की तरह होती है
-
एक प्रकार की घास जो दूब की तरह होती है
उदाहरण
. कुंदा को जड़ से निकालना बहुत कठिण होता है । - वह लकड़ी जिसमें अपराधी की पैर टोंके जाते हैं काठ
-
बंदूक का पिछला चौड़ा भाग
उदाहरण
. सिपाही ने कुंदे से मार-मारकर चोर को घायल कर दिया । - दस्ता , मुठ , बेंट
-
लकड़ी का बड़ा टुकड़ा
उदाहरण
. ग्रामवासी नदी में तैर रहे कुंदे को निकालने की कोशिश कर रहे थे । - लकडी की बडी मोगरी जिससे कपडों की कुंदी की जाती है
- उक्त प्रकार की लकड़ियों का वह जोड़ा जिसमें अपराधियों के पैर फंसाकर उन्हें एक जगह बैठा रखते थे, विशेष-इसी प्रकार के दंड को पैर में ' काठ मारना ' कहते थे
- वृक्षों आदि के तने या मोटी डालों का बड़ा और मोटा टुकड़ा, जो अभी चीरकर काम में लाने योग्य न बनाया गया हो
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- चिडिया का पर , डैना
- कुश्ती का एक पेंच , दे॰ 'कुंडा'
- कुश्ती में एक प्रकार का आघात, जो प्रतिद्वंदी को नीचे लाकर उसकी गरदन पर अपनी कलाई कोहनी के बीच की हड्डी से रगड़ते हुए किया जाता है , रद्दा , घस्सा , क्रि॰ प्र॰—देना , —लगाना
- पतग या गुड्डी के वे दोंनों कोने जिनके बीच में कमानी लगी रहती है
- पायजामे की वह तिकोनी कली जो दोनों पाँयचों के ऊपर मध्य में रहती है , कली , क्रि॰ प्र॰—लगाना
- भुना हुआ दूध , खोवा , मावा
फ़ारसी ; विशेषण
-
'कुन्द २'
उदाहरण
. कुल शै में दिसता चंदा है । औ पाया नैन सो कुंदा है ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
दरवाजे की साँकल या कोंढा
उदाहरण
. जरमन का प्रसिद्ध विद्वान् लेसिंग एक बार बहुत रात गए अपने घर आया और कुंदा खटखटाने लगा ।
कुंदा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकुंदा से संबंधित मुहावरे
कुंदा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the butt (end of a gun)
- log
- block of wood
- handle (of an instrument)
कुंदा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का मोटा टुकड़ा, बन्दुक का पिछला भाग, मूठ, बड़ी झूगरी, रइदा, घस्सा
कुंदा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- मोटी लकड़ी का भारी भाग
कुंदा के गढ़वाली अर्थ
कुंडा
- देखिए : कंगणो
कुंदा के बुंदेली अर्थ
कुँदा
संज्ञा, पुल्लिंग
- पैजना तथा अन्य गहनों में दो टुकड़ों को जोड़ने का साधन, पेड़ा बनाने के लिये भूना गया खोया, कुंदावो
संज्ञा, पुल्लिंग
- साँकल अटका कर ताला लगाने के लिये गोल छेद वाला साधन, बोरे डालने के लिए आभूषणों में जुड़े तार के छल्ले बन्दूक का लकड़ी का भार, हाथ के बने कपड़े सूत को बिठालने के लिए इस्तेमाल होने वाला लकड़ी का गोल छोटा और मोटा लट्ठा पेड़े बनाने के लिए गरम खोबे और शक्कर की पिटठी
कुंदा के ब्रज अर्थ
कुंडा
पुल्लिंग
- बड़ा मटका
- बड़े मटके में भरकर देवताओं को चढाया जाने वाला प्रसाद या संबंधियों के यहाँ भेजी जाने वाली मिठाई
- साँकल में फंसाने वाला दरवाजे की चौखट का कोंढा
- कुश्ती का एक दाँव
कुंदा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- पेड़ के तने का काटा टुकड़ा; लकड़ी का मोटा टुकड़ा; बंदूक का पीछे का चौड़ा भाग; मूठ, हत्था; लकड़ी गढ़ने तथा गँड़ासी से चारा काटने का लकड़ी का लट्ठा
कुंदा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- नुमः रन्दा
Noun
- lathe, plane.
कुंदा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा