कुंजगली

कुंजगली के अर्थ :

कुंजगली के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बगीचों में लता से छाया हुआ पथ
  • पतली तंग गली

कुंजगली के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बहुत पतली सँकरी गली, जिसमें जल्दी धूप न आती हो

कुंजगली के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • श्री कृष्ण की लीला का स्थान; वृक्ष और लताओं के बीच की पतली राह; कटीले पौधे और क्षुप के बीच की राह; झाड़ी-झुरमुट का जंगल

कुंजगली के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बगीचों में लताओं से छाई हुई पगडण्डी, छोटेछोटे मार्ग।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा