kunjar meaning in hindi
कुंजर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
हाथी
विशेष
. द्रोणाचार्य जी कों वरदान था कि उनका प्राणा पुत्र- शोक में निकलेगा । महाभारत वे युद्ध में जब द्रोणाचार्यजी के बाणों से पांड़व दल को बड़ी क्षति पहुची तब कृष्णचंद्र ने यह गप उड़ाने की सलाह दी कि' अश्वत्थामा मार गया, और इसकी सत्यता के लिय अश्वत्थामा नाम के एक हाथी को मरवा ड़ाला । द्रोणाचार्य जी से बहुतों ने अश्वत्थामा के मारे जाने का समाचार कहा, पर उन्हें विश्वास नहीं आया, यहाँ तक कि स्वयं श्रीकृष्ण के कहने पर भी उन्होंने सत्य नहीं माना और कहा कि जबतक धर्मराज युधिष्ठिर न कहेंगे मैं इसे सत्य नहीं मानूँगा। इसपर कृष्णचंद्र ने यिधिष्ठिर को इतना कहने के लिये राजी कि अश्वत्थामा मारा गया, न जाने हाथी या मनुष्य'।अश्वत्यामा हतो, नरो वा कुँजरो वा' । कृष्ण जी ने ऐसा प्रबंध किया कि ज्यों ही युधिष्ठिर के मुँह से 'अश्वत्थामा हतो' वाक्य निकला, शंखध्वनि होने लगी और द्रोणाचार्य जी शेष कुँजरो वा नरो वा' जो धीरे कहा गया था, न सुन सके । वे प्राणायम द्वार सब बातों को जानकर प्राणा त्यागना चाहते थे कि द्रुपद के पुत्र धृष्टद्युम्न द्वारा, जो द्रौपदी का भाई था, उनका सिर काट लिया गया । युधिष्ठिर के इस सदिग्ध वाक्य को लेकर मुहाविरा दुविधे की बातों के अर्थ में प्रयुक्त होता है। - हाथी
- एक नाग का नाम
- हस्त नक्षत्र
- बाल , केश
- बाल; कच
- एक देश का नाम
- पीपल
- रामायण के अनुसार एक पर्वत का नाम , यह मलयागिरि की किसी शृंखला का नाम था
- (काव्यशास्त्र) छप्पय के छंद का इक्कीसवाँ भेद
- अंजना के पिता और हनुमान के नाना का नाम
- पाँच मात्राओं वाले छंदों के प्रस्तार में प्रथम प्रस्तार
- पद्मपुराण के अनुसार एक वृद्ध शुक पक्षी का नाम जिसने समहर्षि च्यवन को उपदेश दिया था
- छप्पय के २१ वे भेद का नाम जिसमें ५० , गुरु, ५२ लघु, १०२ वर्ण और १५२ मात्राएँ या ५० गुरु, ४८ लघु, ९८ वर्ण और १४८ मात्राएँ होती हैं ९
-
राम की सेना का एक वानर
उदाहरण
. कुंजर का वर्णन पुराणों में मिलता है । - पाँच के छंदों के प्रस्तार में पहला प्रस्तार
- एक शाकाहारी स्तनपायी चौपाया जो अपने स्थूल और विशाल आकार तथा सूँड़ के कारण सब जानवरों से विलक्षण होता है
- हस्त नक्षत्र
- पीपल
- नर हाथी
- आठ दिग्गजों के कारण आठ की संख्या का वाचक शब्द
- आठ की संख्या
- हाथी
- शिर (को॰)
- एक आभूषण (को॰)
कुंजर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकुंजर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकुंजर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकुंजर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आल्हखण्ड का एक हाथी
कुंजर के ब्रज अर्थ
कुनजर
-
कुदृष्टि , बुरी नजर
उदाहरण
. कहर की कुंज कुनजर कछवाहे की।
कुंजर के मैथिली अर्थ
कुञ्जर
संज्ञा, आलंकारिक
- हाथी
Noun, Classical
- elephant.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा