कुरच

कुरच के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुरच के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • क्रौंच पक्षी

कुरच के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कराकुल पक्षी

    उदाहरण
    . बारहिं बार बिलाप करि कुंरच सरिस रघुराइ । तब लगि मैं सिष्यन सहित पहुँचेउँ तेहि बन आइ । . वहि विधि रोदति जाति सिय, कुरच सरिस नम माँहि । हे रघुबर हे प्रणपति के हि अध र खहू नाहिं ।

  • 'क्रौंच'

    उदाहरण
    . ठाम ठाम जल थान मद्धिं जल जीव निवासिय । ढैक कुरंम कुरंच हंस सारस सुभ भासिय ।

कुरच के ब्रज अर्थ

कुरज

पुल्लिंग

  • पानी के पास रहने वाली कुराँकुल चिड़िया , यह मीलों दूर जाने के बाद भी अपने अंडों के पास बिना भूले वापस आ जाती है

कुरच के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा