कुरैया

कुरैया के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुरैया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ढेर

कुरैया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक वृक्ष जो जंगली में होता है और जिसकी पत्तियाँ लंबी और लहरदार होती हैं , इसमें लंबे और सुगंधित फूल लगते हैं जो सफेद, लाल, पीले पौर काले या नीले रंग के होते हैं

    विशेष
    . फूल के रंगों के विचार से ही इसके चार भेद हैं जिनके गुण भी पृथक् पृथक् माने गए हैं । सफेद फूल की कुरेया का बीज मीठा इंद्रयव और काले फूल की कुरैया का बीज कडुआ इंद्रयव कहलाता है । यह कसैला दीपक और हलका होता है और बवासीर अतिसार और संग्रहणी को दूर करता है । यह बरसात में फूलता है और देखने में बहुत भला मालूम होता है ।

कुरैया के ब्रज अर्थ

कुरौ

पुल्लिंग

  • कुरैया, कुटज

    उदाहरण
    . केसरि केसु कदंब कुरौ कचनारन । दे० ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा