kurs meaning in hindi

कुर्स

कुर्स के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोल टिकिया
  • अरब देश का चाँदी का एक पुराना सिक्का जो लगभग डेढ़ आने मूल्य का होता है
  • चीन देश का सोने या चाँदी का एक सिक्का जो नाव के आकार का होता है और जो तौल में पचास या सौ तोले और इससे कम या अधिक भी होता है
  • अरब देश का चाँदी का एक गोल सिक्का, पुं० [देश॰] एक प्रकार की घास जिसे बटकर रस्सी बनाई जाती है
  • गोल टिकिया, जैसे-औषध आदि की

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की घास जिसकी जड़ लंबी नरम और मजबूत होती है और रस्सी बटने और चटाई बनाने के काम में आती है, इसकी खेती केवल जड़ के लिये होती है

कुर्स के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा