कुरता

कुरता के अर्थ :

  • स्रोत - तुर्की

कुरता के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमीज

Noun, Masculine

  • shirt.

कुरता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a lose-fitting upper garment

कुरता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक पहनावा जो सिर डालकर पहना जाता है और जिसमें सामने छाती के नीचे किसी प्रकार का जोड़ या परदा नहीं होता

कुरता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुरूषों का वस्त्र

कुरता के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • लंबी कमीज़ की तरह का कपड़ा जिसकी बाहों में प्रायः बटन नहीं होती और दोनों ओर जेबें होती हैं

कुरता के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : कुर्ता

कुरता के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • सिर की ओर से घुसाकर पहनने वाला परिधान

कुरता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का सिला हुआ पहनने का कपड़ा

कुरता के ब्रज अर्थ

  • कुर्ता

कुरता के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गले से घुटने तक का बाँह लगा पहरावा, अंगिया, आँगा, मिरजई

  • कुर्ता गंदा करना

कुरता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक अङरखा
  • कुरती, चोली

Noun

  • kurtah, long shirt without cuffs.
  • brief shirt for ladies.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा