कुरवा

कुरवा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

कुरवा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कटसरैया
  • अनाज मापने का एक पात्र

    उदाहरण
    . कुरवा एक सेर का होता है ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न नापने का एक मान, जो दस छटाँक के बराबर होता है
  • एक प्रकार का टोंटीदार लोटा

    उदाहरण
    . करवा धातु या मिट्टी का बना होता है ।

  • धातु या मिट्टी का बना हुआ लोटे के आकार का एक पात्र; टोंटीदार लोटा
  • जहाज़ में लगाने की लोहे की कोनिया
  • एक प्रकार की मछली
  • जहाज में लगाने की लोहे की कोनिया या घोड़िया (लश०), पुं० [सं० कर्क केकड़ा] एक प्रकार की मछली
  • धातु या मिट्टी का बना हुआ लोटे के आकार का एक छोटा पात्र, जिसमें टोंटी लगी होती है
  • अनाज मापने का लकड़ी का बना हुआ एक बरतन
  • अन्न मापने का एक पात्र जिसमें लगभग दस छटाँक अन्न आता है

कुरवा के कन्नौजी अर्थ

करवा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी या धातु का टोंटीदार लोटा

कुरवा के बघेली अर्थ

कुरुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पाव की क्षमता का मापन पात्र

कुरवा के बुंदेली अर्थ

करवा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : कुरइया, कुरवा-१० सेर अनाज ऊना की नाप तौल करने का पात्र, काष्ट निर्मित पात्र जिसमें लगभग १/ ४ से अनाज समाता है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का एक दो लीटर समाई का छोटा घड़ा, डबला

कुरवा के ब्रज अर्थ

करवा, करुआ, कुरुआ

  • लाल फूल वाला कँटीला झाड़

पुल्लिंग

  • मिट्टी की झारी
  • धातु अथवा मिट्टी से बना हुआ टोंटी-दार लोटा

    उदाहरण
    . करवा की कहाँ गंग तरबा न तीते होहिं ।

  • जहाज की लोहे की कुनिया या घोड़िया; मछली विशेष

पुल्लिंग

  • मिट्टी का छोटा बरतन

पुल्लिंग

  • दस छटाँक के बराबर अन्न मापने का मान- विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा