kuTaa.ii karna meaning in hindi

कुटाई करना

कुटाई करना के हिंदी अर्थ

क्रिया

  • ऊँट का पैर मोड़कर उसे ऊपरी भाग में बाँधना
  • किसी चीज़ को तोड़ने, पीसने आदि के लिए उस पर बार-बार किसी बड़ी और भारी चीज़ से आघात करना
  • चक्की, सिल आदि के तल पर टाँकी आदि से आघात करके उसे खुरदरा करना
  • धान से उसकी भूसी अलग करने के लिए उसको ओखली में डालकर, उस पर मूसल आदि से बार-बार आघात करना
  • बैल, भैंस आदि के अंडकोश के वृषणों को आघात से चूर-चूर करके उनको बधिया करना
  • हाथ, पैर आदि से लगातार मारना

कुटाई करना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा