कुटि

कुटि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - कुटी

कुटि के गढ़वाली अर्थ

  • झोपड़ी, छोटा सा घर, पर्णशाला
  • a small cottage, a hovel, a hut thatched with leaves, straw and bamboo etc.

कुटि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देह, शरीर
  • वृक्ष
  • शरीर में पेट और पीठ के नीचे और पेड़ू तथा नितम्ब के ऊपर का भाग

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झोपड़ी, कुटे
  • मोड़, घुमाव

कुटि के अवधी अर्थ

कुटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुटिया

कुटि के कुमाउँनी अर्थ

कुटी

विशेषण

  • कुटा हुआ, कुटिया, कुटीर (3236)

कुटि के बज्जिका अर्थ

कुटी

संज्ञा

  • कुटिया

कुटि के बुंदेली अर्थ

कुटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साधुओं के रहने की झोपड़ी, छोटी सी कोठरी,

कुटि के ब्रज अर्थ

कुटी

स्त्रीलिंग

  • कुटी , झोंपड़ी, पर्णशाला

    उदाहरण
    . कमला जनु कुज--कुटी महिं सोहै।

कुटि के मगही अर्थ

कुटी

संज्ञा, विशेषण

  • टुकड़ों में काटा हुआ

कुटि के मैथिली अर्थ

कुटी

संज्ञा

  • खढ़-पातक घर, खोपड़ि, साधु-सन्तक छोट घर

Noun

  • cottage, hut.

कुटि के मालवी अर्थ

कुटी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुटिया, मड़ैया, झोपड़ी, टापरी, टप्पर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा