kuTkii meaning in bagheli
कुटकी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कण के आकार का महीन कीट, एक खरीफ फसल
कुटकी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक उड़ने वाला कीड़ा जो कुत्ते, बिल्ली आदि पशुओं के शरीर के रोयों में घुसा रहता है और उन्हें काटता है
उदाहरण
. शाम को साइकिल चलाते समय एक कुटकी मेरी आँख में पड़ गई । -
एक पौधा जिसकी जड़ शीतल प्रकृति की होती है और दवा के काम में आती है, पश्चिमी और पूरबी घाटों में पाया जानेवाला एक पौधा, जिसका उपयोग औषध के रूप में होता है
विशेष
. यह पश्चिमी और पूरबी घाटों में तथा अन्य पहाड़ी प्रदेशों में भी होता है । इसकी पत्तियाँ लंबी लंबी कटावदार और ऊपर को चौड़ी होती है । इसकी जड़ में गोल गोल बेड़ौल गाँठे पड़ते है जो औषध के काम में आती है । स्वाद में कुटकी कड़वी, चरपरी और रूखी होती है । प्रकृति इसकी शीतल है । यह भेदक, कफनाशक, तथा पित्तज्वर, श्वास, कोढ़ और कृमि को दूर करनेवाली मानी जाती है । इसमें दीपक और मादक गुण भी होता है । यह २ रत्ती से ४ रत्ती तक खाई जा सकती है । इसे काली कुटकी भी कहते हैं । - एक जड़ी जो शिमले से काश्मीर तक पाँच से दस हदार फुट की ऊँचाई पर पहाड़ों में होती है , यह जिनशियन नाम की अंग्रेजी दवा के स्थान में व्यवहृत होती है , यह बल औऱ वीर्यवर्धक होती है
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक छोटी चिड़िया
विशेष
. यह भारत के घने जंगलों में होती है और ऋतु के अनुसार रंग बदलती है । यह पाँच इँच लंबी होती है और तीन चार अंडे देती है । यह कभी जोड़े में और कभी फुट रहती है । बोली इसकी कड़ी होती है । यह पत्ते, फूल, बाल, कपास आदि गूँथकर घोंसला बनाती है । २ - बादिए के पेंच का वह भाग, जिसमें लोहे की कीलों या छड़ों में पेंच बनाया जाता है
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कंगनी, चेना
कुटकी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धान, एक छोटा अनाज, मच्छर की जाति
कुटकी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- शिमला से कश्मीर तक ऊँचे पहाड़ों पर पाई जाने वाली जड़ी विशेष ; भारत के घने जंगलों में पाया जाने वाला एक पक्षी, यह भिन्न-भिन्न ऋतुओं में विभिन्न रंग धारण करता है
कुटकी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- छोटा कुटका, ओषधि की एक जड़ी, छोटे-छोटे कीड़े
कुटकी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक वनौषधि
Noun
- a herb; hellebore, Panicum miliare, gentian.
कुटकी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा