कुट्टा

कुट्टा के अर्थ :

कुट्टा के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • वह पक्षी जिसका पर कटा हो

    उदाहरण
    . शिकारी कुट्टे की कीमत बहुत अधिक बता रहा है ।

  • और पक्षियों को आकर्षित करने के लिए जाल में छोड़ा हुआ वह पक्षी जिसके पर या पैर बँधे होते हैं

कुट्टा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

कुट्टा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परकटा कबूतर

कुट्टा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पर कटा पक्षी या कबतर

कुट्टा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खरल बत्ते में किसी वस्तु को कूटकर बारीक या महीन किया गया चूर्ण जैसे तिल कुड्डा, मोमफली का कुट्टा आदि, कटी हुई वस्तु।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा