kuudnaa meaning in hindi
कूदना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- दोनों पैरों को पृथिवी या किसी दूसरे आधार पर से बलपूर्वक उठा कर शरीर को किसी और फेंकना , उछलना , फाँदना , जैसे—वह यहाँ से कूदकर वहाँ चला गया
- जान बूझकर ऊपर से नीचे की ओर गिरना , जैसे—वह स्त्री कुएँ में कुद पड़ी
- किसी काम या बात के बीच में सहसा आ मिलना या दखल देना कैसे—तुम यहाँ कहाँ से कूद पड़े?
- क्रम भंग करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँच जाना जैसे,— तुम तो अभी चौथा पन्ना पढ़ने थे; बीसबें पन्ने में केसे कूद गए ?
- अत्यंत प्रसन्नहोना , खुशी से फूलना , उछलना
- बढ़ बढ़कर बातें करना , शेखी बघारना
सकर्मक क्रिया
- किसी वस्तु की एक और से दूसरी ओर चला जाना , उल्लंघन कर जाना , लाँघ जाना , फलाँग जाना , जैसे—जब महाबीर जी समुद्र कूद गए, तब सबको बड़ा आश्चर्य हुआ
- —कूदाकूदी , कूदफाँद
कूदना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकूदना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकूदना से संबंधित मुहावरे
अन्य भारतीय भाषाओं में कूदना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कुद्दणा - ਕੁੱਦਣਾ
टप्पणा - ਟੱਪਣਾ
गुजराती अर्थ :
कूदवुं - કૂદવું
उर्दू अर्थ :
कूदना - کودنا
कोंकणी अर्थ :
उडीमारप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा