kuuiim meaning in hindi
कूईं के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
जल में होनेवाला कमल की तरह का एक पौधा, जिसके पत्ते कमल ही के पत्तों के समान, पर कुछ लंबै और कटावदार होते हैं
विशेष
. यह पौधा भारतबर्ष भर में ऐसे तालों, पोखरों या गड़ढों में होता है, जिनमें बरसात का पानी इकट्ठा होता है । यह बरसात के प्रारंभ में बीजो��� या पुरानी जड़ों से निकलता है । इसके पत्तें पानी के ऊपर रहते हैं और ड़ंठल अंदर । शरद् ऋतु अर्थात् क्वार कार्तिक में, इसमें सुँदर सुंदर सफेद फूल लगते हैं, जो लंबी लंबी नालों या इंठलों में लगे रहते हैं । इसकी ताल और कमल की नाल में इतना भेद होता है कि कमल की नाल के ऊपर गड़नेवाली रोई होती है, पर इसकी नाल चिकनी होनी है । कुई या कुमुदनी के फूल रात को खिलते हैं और चौदनी रात में बहुत मनोहर लगते हैं । इसी से कवियों ने चंद्रमा का नाम 'कुमुदबाँधव' आदि रखा है । सफेद फूल ही की कूईं अधिक देखने में आती है, पर कहीं कहीं लाल और पीले फूलों की कूईँ भी होती है । कमल के फूल की तरह इसके फूल के अंदर छत्ता नहीं होता, बाल्कि एक कार्णिका मंड़ल होता है, जिसके नीचे नाल की घुंड़ी होती है । यह घुंड़ी बढ़कर लड़डू की तरह हों जाती है और बीजों से भर जाती है । ये बीज काली सरसों की तरह के होते हैं और 'बेरा' कहलाते हैं । भूनने पर इनके सफेद लावे या खीलें हो जाती हैं । व्रत के दिन इन बीजों के लावे खाए जाते हैं । पटने में बेरे के लड़ड़ू अच्छे बनते हैं । कूई की जड़ खाई जाती है और दवा के काम में भी आती है । वैद्यक में कूँई— का फूल शीतल । कफ और पित्तनाशक तथा दाह और श्रम को दूर करनेवाला माना जाता है ।
कूईं के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा