कूँच

कूँच के अर्थ :

कूँच के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खस या नारियलके रेशे का बना हाथ ड़ेढ़ हाथ लंबा एक बड़ा बुश जिससे जोलाहे ताने का सूत साफ करते हैं
  • लोहारों की बड़ी सँड़सी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोटी नस जो मनुष्यों की एँड़ी के ऊपर और पशुओं के टखने के नीचे होती है , पै , घोड़ा नस

कूँच से संबंधित मुहावरे

कूँच के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • यात्रा, सफ़र का प्रारंभ

कूँच के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जगह से दूसरी जगह जाना, रवानगी

कूँच के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • कूचना , कुचलना , कूटना

कूँच के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जोलहाक कुच्ची

Noun

  • weaver's brush.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा