कूँचा

कूँचा के अर्थ :

कूँचा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a broom

कूँचा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी रेशेदार लकड़ी या मूँज आदि का कूटकर बनाया हुआ झाड़ू जिसमें चीजों की झड़ने या साफ करते हैं
  • बोहारी
  • टूटे हुए जहाज के टुकड़े

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • भड़भूजे का बड़ा करछा

कूँचा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • गली, मुहल्ला; गली-;प्रायः बहुत कम प्रयुक्त
  • बड़ा झाडू: झाडू का अग्र भाग; कछ वृक्षों के फूल, जैसे महुए का

कूँचा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बढ़नी. 2. बर्तन धोने के लिए नारियल आदि का बनाया हुआ कुँचा

कूँचा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झाडू बढ़नी

कूँचा के मगही अर्थ

कूंचा

अरबी ; संज्ञा

  • बड़ा झाडू, अरहर के डंठल, ताड़-खजूर या नरियल के रेशे का झाड़ू; दीवाल रंगने का मूठदार औजार या ब्रश; सँकरी गली, गली कूचा; कच्चे आम का कूट कर बनाया अचार, कुच्चा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा