कोंची

कोंची के अर्थ :

कोंची के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • छोटा कूँचा या झाड़ू चित्रादि बनाने या रंगने का ब्रश; गहना साफ करने का सोनार का ब्रश; दतवन का चबाया या फाड़ा अंश

हिंदी ; संज्ञा

  • फूल या कली का गुच्छा, महुवे के फूल का गुच्छा; आगे की ओर खोंसा हुआ धोती अथवा साड़ी (misprint)

कोंची के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a brush, a small broom

कोंची के हिंदी अर्थ

कूँची

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा कूचा , छोटी झाड़ू
  • कूटी हई मूँज या बालों का गुच्छा , जिससे चीजों की मैल साफ करते या उनपर रंग फेरते हैं , जैसे—सफेदी करने की कूँची, सोनार की कूँची, तसबीर रँगनी की कूँची
  • चित्रकार की रंग भरने की कूँची , तूलिका
  • प्लास्टिक, धातु या पेड़-पौधों के रेशों से बनाया गया साधन जिससे कोई वस्तु आदि साफ करते हैं
  • चित्रकार के रंग भरने की कलम
  • चित्रकार की तूलिका; कूची
  • छोटा झाड़ू या कूचा
  • दीवार आदि पोतने का ब्रश
  • कूची

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुल्हिया जिसमें मिस्त्री जमाई जाती है, जैसे—कूँची की चीनी
  • मिट्टी का वह बरतन जिसमें कोल्हू से निकलकर रस इकट्ठा होता है

कोंची के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कोंची के अवधी अर्थ

कूँची

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चित्र बनाने का छोटा ब्रुश; दातून का अगला भाग जिससे दाँत साफ होते हैं

कोंची के कन्नौजी अर्थ

कूँची

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी बढ़नी. 2. ब्रश. 3. तूलिका

कोंची के बघेली अर्थ

कूँची

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गहना साफ करने वाला ब्रस, दातून की कुँच

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटे आकार की झाडू, महुए का फूल ढकने वाला डंठल, दीवाल पोतने का एक ब्रस

कोंची के मालवी अर्थ

कूँची

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • घास की बनी छोटी झाडू जिससे दीवारों पर पोता जाता है। रंग भरने की कलम, चाबी, कुजी, दिवाल पर पोतने का मूंज का बना झाडू।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा