kuupmanDuuk meaning in hindi
कूपमंडूक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कूएँ का मेढक, कूएँ में रहने वाला मेढक
- वह मनुष्य जो अपना स्थान छोड़कर, कहीं बाहर न गया हो,या बाह्वया जगत् की जिसको कुछ भी ख़बर न हो
-
कुएँ में रहनेवाला मेढक
उदाहरण
. बरसात के दिनों में कुओं का जल स्तर ऊपर आ जाने के कारण कूपमंडूक बाहर आ जाते हैं। -
वह जो कुएँ में रहने वाले मेंढक की तरह बहुत ही छोटे क्षेत्र में रहता हो और बाहरी जगत का कुछ भी ज्ञान न रखता हो
उदाहरण
. कूपमंडूक के व्यक्तित्व का पूर्णतः विकास नहीं हो पाता। - {ला-अ.} वह मनुष्य जो अपना स्थान छोड़कर कहीं बाहर न गया हो या जिसे बाहरी दुनिया या समाज का अनुभव या जानकारी न हो; जिसका ज्ञानक्षेत्र बहुत सीमित हो; अज्ञानी; अल्पज्ञ
- लाक्षणिक अर्थ में ऐसा व्यक्ति जिसका ज्ञान-क्षेत्र बहुत ही परिमित हो, अथवा जिसने अपना क्षेत्र छोड़कर बाहर का संसार न देखा हो
कूपमंडूक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकूपमंडूक के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- lit. frog of a well—a know-little, one confined within narrow limits of experience and knowledge
कूपमंडूक के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- कुएँ में रहने वाला मेढक
- वह मनुष्य जिसका ज्ञान एक परिमित स्थान से बाहर न जाने के कारण सीमित हो
कूपमंडूक के मैथिली अर्थ
कूपमण्डूक
संज्ञा
- 'इनारक बेङ' बाह्य जगत्सँ परम अनभिज्ञ, परम सीमित ज्ञानबाला
Noun
- one who knows little about outside.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा