kuuTnaa meaning in hindi

कूटना

  • स्रोत - संस्कृत

कूटना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • किसी चीज बो नोचे रखकर) ऊपर से लगातार बलपूर्वक आघात पहुँचाना , जैसे—धान कूटना, सड़क कूटना, छाती कूटना
  • मारना , पीटना ठोंकना
  • मिल, चक्की आदि में टाँकी से छोटे छोटे गड़ढे करना या दाँत निकालना
  • बैल या भैंसे का अंड़कोष कूटकर उसे बधिया करना
  • किसी चीज पर इस प्रकार भारी चीज से बार-बार आपात करना कि उसके बहुत छोटे-छोटे टुकड़े हो जायें, जैसे-मसाला कूटना
  • धान को ऊखल में रखकर मूसल आदि से इस प्रकार बार-बार आघात करना कि उसकी भूसी अलग हो जाय, मुहा०-(कोई चीज) कूट-कूट कर भरना-दबा-दबा कर किसी पात्र में कोई वस्तु अधिक-से-अधिक मात्रा में भरना, (किसी व्यक्ति में) कूट-कूटकर भरा होना = (किसी व्यक्ति में) कोई गुण या दोष बहुत अधिक मात्रा में होना, जैसे-चतराई तो उसमें कट-कट कर भरी हुई है

कूटना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में कूटना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

कुट्टणा - ਕੁੱਟਣਾ

गुजराती अर्थ :

कूटवुं - કૂટવું

उर्दू अर्थ :

कूटना - کوٹنا

कोंकणी अर्थ :

कुटप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा