kuuTuu meaning in hindi
कूटू के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक पौधा जो हिमालय पर्वत पर ४००० फुट से १०,००० फुट की ऊँचाई तक होता है , वहाँ इसे प्राय: तरकारी के लिये बोते हैं , मैदानों में भी इसकी खेती होती है , फाफर , कुल्टू , काठू , तुंबा , कसपत , कोटू
विशेष
. इसकी खेती बंगाल, आसाम, बरमा, दक्षिण भारत, मध्य प्रदेश और उत्तरप्रदेश में भी होती है । बीज जुलाई में बोया जाता है और अक्टुबर में इसकी फसल तैयार होती हैं । पौधा ड़ेढ़ दो फुट ऊँचा होता है और उसके सिरे पर नीले फूलों का गुच्छा लगता है । फूल देखने में बहुत सुंदर होते हैं । फूल गीर जाने पर फल लगते हैं । पकने पर बीजों की इंठल से मलकर अलग कर लेते हैं । बीज काले रंग के तिकोने लंबे और नुकीलै होते हैं । भूसी निकल जाने उनके अंदर से दाने निकालकर आटा पीसते हैं जो फलाहार के लिये ब्रतों में काम आता है ।
कूटू के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकूटू के अवधी अर्थ
संज्ञा
- एक अनाज का सा दाना जो फलाहार के काम आता है
कूटू के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- फलाहारी खाद्य विशेष
- फलाहार के काम आने वाला एक खाद्य- पदार्थ , तुंबा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा