क्वैलिया

क्वैलिया के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

क्वैलिया के अवधी अर्थ

  • कोयल; वह पका आम जो किनारे सूख कर विशेष सुगंध देता हो। कहते हैं ऐसे फल पर कोयल पाद देती है तभी यह ऐसा हो जाता है

क्वैलिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'कोयल'

    उदाहरण
    . बहु द��दुर मोर निनाद मच्यौ तरु क्वौलिया हु करि सोर रही ।

क्वैलिया के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'कोयल'

    उदाहरण
    . कूकत क्वैलिया मौन गहै ना ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा