लाचार

लाचार के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

लाचार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • helpless
  • compelled
  • obliged, constrained

Adverb

  • being helpless/constrained

लाचार के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका कुछ वश न चलता हो, विवश, मजबूर, जो ऐसी अवस्था में हो कि इच्छा होने पर भी वह कुछ न कर सके
  • जो असमर्थता के फलस्वरूप कुछ कर-धर या कहीं आ-जा न सकता हो, असमर्थ, अव्य निरुपाय या विवश होकर, जैसे-लाचार वह वहाँ से चल पड़ा, असहाय, अशक्त, दीन दुखी

क्रिया-विशेषण

  • विवश होकर, मजबूर होकर

लाचार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लाचार के कन्नौजी अर्थ

  • विवश, मजबूर

लाचार के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • विवश, मजबूर; असमर्थ

  • लाचार, विवश, मजबूर, अशक्त

Adjective

  • destitute, disabled, helpless; powerless

  • helpless, compelled.

लाचार के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • विवश, आर्थिक या शारीरिक कमजोरी के कारण विवश, मजबूर

लाचार के मैथिली अर्थ

  • दे. लचार

लाचार के मालवी अर्थ

विशेषण

  • विवश, मजबूर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा