लाज

लाज के अर्थ :

लाज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • shame
  • shyness, bashfulness
  • modesty
  • honour

लाज के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लज्जा , शर्म , हया , क्रि॰ प्र॰—आना , —करना

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खस, उशीर
  • पानी में भीगा हुआ चावल
  • धान का लावा, खील

लाज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लाज से संबंधित मुहावरे

  • लाज रखना

    लज्जित या तिरस्कृत होने से बचाना, सम्मान की रक्षा करना, आबरू ख़राब न होने देना, प्रतिष्ठा बचाना

  • लाज से गठरी होना

    अत्यंत शर्मिंदा होना, लज्जा के कारण नीचे सिर किए रहना

लाज के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लज्जा, ईज्जत, प्रतिष्ठा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अन्तःकरण की वह स्थिति जिसके कारण दूसरे के सामने वृतियों संकुचित हा जाती है। मर्यादा, प्रतिष्ठा, इज्जत

लाज के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लज्जा

लाज के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लज्जा, शर्म. 2. प्रतिष्ठा

लाज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लज्जा, इज्जत, शर्म पत, प्रतिष्ठ; 'लाज धरण' - 'लाज शरम'

लाज के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लज्जा, मान-सम्मान का विचार

Noun, Feminine

  • shame, sense of decency or modesty, honour.

लाज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लज्जा, शर्म,

    उदाहरण
    . उदा. लाज रखबो-आबरू बचाना। लाजवन्त-लज्जावान।

लाज के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • शर्म , हया, लज्जा; पानी में भीगा हुआ चावल , खोलें ; खस , उशीर ; प्रतिष्ठा

    उदाहरण
    . बनत निबाहें जगत में, बोल केलि की लाज ।

लाज के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • लज्जा, शर्मिंदा होने का भाव, मान-मर्यादा, प्रतिष्ठा

लाज के मैथिली अर्थ

  • दे. लज्जा

लाज के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • शर्म, मर्यादा, झेंप।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा