laakh meaning in kumaoni
लाख के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
-
लक्ष, सौ हजार, लाख; ; लाह, गोंद जैसा लाल पारदर्शक विरोजा पदार्थ जो कृमियों द्वारा पीपल आदि वृक्षों पर उपजाया जाता है;
उदाहरण
. कतू लाख रूपै छै - कितने लाख रुपये हैं;
लाख के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- lac
- sealing lac
- shellac
लाख के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सौ हजार की संख्या जो इस प्रकार लिखी जाती है, —१,००,
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का प्रसिद्ध लाल पदार्थ जो पलास, पीपल, कुसुम, बेर, अरहर आदि अनेक प्रकार के वृक्षों की टहनियों पर कई प्रकार के कीड़ों से बनता है , लाह
विशेष
. एक प्रकार के बहुत छोटे कीड़े होते हैं, जिनकी कई जातियाँ होती हैं । ये कीड़े या तो कुछ वृक्षों पर आपसे आप हो जाते हैं या इसी लाल पदार्थ के लिये पाले जाते हैं । वृक्षों पर ये कीड़े अपने शरीर से एक प्रकार का लसदार पदार्थ निकालकर उससे घर बनाते हैं और उसी में बहुत अधिक अंडे देते हैं । कीड़े पालनेवाले बैसाख और अगहन में वृक्षों की शाखाओं पर से खुरचकर यह लाल द्रव्य निकाल लेते हैं और तब इसे कई तरह से साफ करके काम में लाते हैं । इससे कई प्रकार के रंग, तेल, वारनिश और चूड़ियाँ, कुमकुमे आदि द्रव्य बनते हैं । चमड़ा भी इसी से तैयार होता है । लाख केवल भारत में ही होती है; और कहीं नहीं होती । यहीं से यह सारे संसार में जाती है । यहाँ इसका व्यवहार बहुत प्राचीन काल से, संभवतः वैदिक काल से, होता आया है । पहले यहाँ इसमें कपड़े और चमड़े आदि रँगते थे और पैर में लगाने के लिये अलता या महावर बनाते थे । वैद्यक में इसे कटु, स्निग्ध, कपाय, हलकी, शीतल, बलकारक और कफ, रक्तपित्त, हिचकी, खाँसी, ज्वर, विसर्प, कुष्ठ, रुधिरविकार आदि को दूर करनेवाली माना है । - लाल रंग के वे बहुत छोटे छोटे कीड़े जिनसे उक्त द्रव्य निकलता है , इसकी कई जातियाँ होती हैं
संस्कृत ; विशेषण
-
सौ हजार
उदाहरण
. लाखन हू की भीर से आँखि वहीं चलि जाहिं । (शब्द॰) । २ - (लक्षणा से) बहुत अधिक , गिनती में बहुत ज्यादा
क्रिया-विशेषण
- बहुत , अधिक , जैसे,—तुम लाख कहो, मैं एक न मानूँगा
लाख के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलाख से संबंधित मुहावरे
लाख के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सौ की संख्या
विशेषण
- सौ हजार बहुत अधिक
लाख के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
लाख
उदाहरण
. यक लाख, दुइ लाख
लाख के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- एक लाख की संख्या, एक सौ हजार की संख्या, 100000
- सौ हजार
लाख के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- एक हजार का सौ गुना, इस संख्या का सूचक अंक |
विशेषण
- बहुत ज्यादा, अनेक
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध पदार्थ जिसे कुछ विशिष्ट वृक्षों की टहनियों पर लाल रंग के कीड़े बनाते हैं; लाह, सील करने का बिरोजा
Noun, Adjective, Masculine
- one hundred thousand, 100000, one lakh.
Adjective
- vast number, numberless, many.
Noun, Masculine
- lac, shellac, sealing wax.
लाख के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- एक लाख की संख्या, बारम्बार
लाख के बुंदेली अर्थ
स्त्रीलिंग
- सौ हजार की संख्या
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पलाश के तने पर कुल्हाड़ी से घाव करके निकाला जाने वाला रस जो सूख कर लाख बन जाता है, चपड़ा,
उदाहरण
. उदा. लाख टके की बात-बहुत उपयोगी बात, लाख से कोऊ लखेसुरी नई बनत-नाम मात्र को बड़ी वस्तु से व्यक्ति सम्पन्न नहीं बनता है,
लाख के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
दे० 'लक्ष'
उदाहरण
. प्रथम लाख अभिलाख बहुरि गुन कथन गुनन बो०५३ - चपड़ा
लाख के मगही अर्थ
विशेषण
- (लक्ष) सौ हजार के बराबर; बहुत अधिक
लाख के मैथिली अर्थ
संख्यात्मक
- लक्ष, सए हज़ार
- (लाक्ष) अपार, असङ्ख्य
Numeral
- hundred thousand.
-
innumerable.
उदाहरण
. लाख कहालअनि तैओ नहि मानलनि।
लाख के मालवी अर्थ
संज्ञा, विशेषण
- लक्ष, सौ हजार, बहुत अधिक, चिपकाने की लाख।
अन्य भारतीय भाषाओं में लाख के समान शब्द
उर्दू अर्थ :
लाख - لاکھ
कोंकणी अर्थ :
लाख
लक्ष
पंजाबी अर्थ :
लक्ख - ਲੱਖ
गुजराती अर्थ :
लाख - લાખ
लाख के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा