लाक्षा-गृह

लाक्षा-गृह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लाक्षा-गृह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (महाभारत) लाख से निर्मित वह घर जिसे दुर्योधन ने पांडवों को जलाने के लिए वारणावर्त में बनवाया था

    विशेष
    . दुर्योधन की इस दुर्भावना की सूचना पाकर आग लगने से पहले ही पांडव लोग इस घर से निकल गए थे।

लाक्षा-गृह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a house made of lac
  • an inflammable house

लाक्षा-गृह के गढ़वाली अर्थ

लाक्षागृह

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाख का घर जिसे दुर्योधन ने पाण्डवों को जलाकर मार डालने के लिए बनाया था

Noun, Masculine

  • house of lac made by Duryodhan to burn Pandavas alive.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा