लाक्षणिक

लाक्षणिक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लाक्षणिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • metaphorical
  • symbolic
  • allegorical
  • pertaining or belonging to the meaning conveyed through लक्षणा
  • hence लाक्षणिकता (nf)

लाक्षणिक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिससे लक्षण प्रकट हो
  • लक्षण संबंधी
  • (काव्यशास्त्र) लक्षणा शब्द शक्ति से उद्भूत (अर्थ)
  • लक्षण संबंधी
  • लक्षण शास्त्र से संबद्ध
  • शब्द की लक्षणा शक्ति द्वारा गम्य वा प्राप्त
  • अर्थ या प्रयोग जो शब्द की लक्षणा शक्ति पर आश्रित या उससे संबद्ध हो

    उदाहरण
    . मैंने केशवसुत पढ़ा, इस वाक्य में केशवसुत शब्द का लाक्षणिक अर्थ है, केशवसुत का लेखन ।

  • जो मुख्य न हो, अप्रधान, गौण
  • पारिभाषिक
  • जिससे लक्षण या ख़ासियत प्रकट हो

    उदाहरण
    . अम्ल का लाक्षणिक गुण खट्टापन है ।

  • लक्षण संबंधी

    उदाहरण
    . चिकित्सक ने रोग की लाक्षणिक जानकारी प्राप्त करने के लिए रोगी को खून की जाँच कराने की परामर्श दी ।

  • जिससे लक्षण प्रकट हों
  • लक्षण-संबंधी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह छंद जिसके प्रत्येक चरण में ३ मात्राएँ हों
  • वह जो लक्षणों का ज्ञाता हो, लक्षण जाननेवाला
  • वह अर्थ जो शब्द की अभिधा शक्ति द्वारा व्यक्त न हो अपितु शक्ति द्वारा व्यक्त हो
  • पारिभाषिक शब्द लक्षणा
  • एक प्रकार का छंद जिसके प्रत्येक चरण में बत्तीस मात्राएँ होती हैं

    उदाहरण
    . उनकी लाक्षणिक में की गई रचनाएँ बहुत प्रसिद्ध हैं ।

  • लक्षण जानने वाला व्यक्ति या लक्षणों का ज्ञाता

    उदाहरण
    . लाक्षणिक की सभी बातें सत्य थीं ।

लाक्षणिक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लाक्षणिक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • लक्षणाद्वारा बोधित (अर्थ); लक्षणामूलक, प्रतीकमूलक (प्रयोग)

Adjective

  • secondary (meaning), figurative (Lise of word), metaphorical.

लाक्षणिक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा