लाल बुझक्कड़

लाल बुझक्कड़ के अर्थ :

लाल बुझक्कड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • village wisecare, an ignorant fool who thinks very highly of himself and feels competent to answer any question

लाल बुझक्कड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • बातों का अटकल-पच्चू और मूर्खतापूर्ण अर्थ लगाने वाला व्यक्ति

    उदाहरण
    . आज-कल समाज में लाल बुझक्कड़ों की कमी नहीं है ।

लाल बुझक्कड़ के कन्नौजी अर्थ

लालबुझक्कड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना मर्म जाने अटकल से मतलब लगाने वाला, अगम्य बातों का समझने का दाबा करने वाला व्यक्ति

लाल बुझक्कड़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जानकार व्यक्ति

लाल बुझक्कड़ के ब्रज अर्थ

लालबुझक्कड़

पुल्लिंग

  • अंधों में काने राजा, मूों में कुछ समझदार , ज्ञानाडंबरी, शेखचिल्ली

लाल बुझक्कड़ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अटकल से किसी बात का अर्थ लगाने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा