लाला

लाला के अर्थ :

लाला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a word of respect prefixed to the names of certain Hindu castes like बनिया and कायस्थ etc. (as लाला लाजपतराय)
  • a term of address used for both elders and youngers
  • a kind of flower or its plant

लाला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का संबोधन जिसका व्यवहार किसी का नाम लेते समय उसके प्रति आदर दिखलाने के लिये किया जाता है , महाशय , साहब , जैसे,—लाला गुरदयाल आज यहाँ आनेवाले हैं

    विशेष
    . इस शब्द का व्यवहार प्रायः पश्चिम में खत्रियों, और बनियों आदि के लिये अधिकता से होता है ।

  • कायस्थ जाति या कायस्थों का सूचक एक शब्द
  • छोटे प्रिय बच्चे के लिये संबोधन , प्रिय व्यक्ति, विशेषतः बालक

    उदाहरण
    . आनँद की निधि मुख लाला को, ताहि निरखि निसिवासर सो तो छबि क्योंहूँ न जाति बखानी ।

  • देखिए : 'लाले'
  • संकट, आफ़त

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुँह से निकलने वाली लार, थूक

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पोस्ते का लाल रंग का फूल जिसमें प्राय: काली खसखस पैदा होती है, गुले लाला

    उदाहरण
    . कोऊ कहै गुल लाला गुलाल की कोऊ कहै रँग रोरी के आब की।

लाला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लाला से संबंधित मुहावरे

लाला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महाजन, छोटे बच्चे शब्द के लिए संबोधन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आद सूचक एक संबोधन का

लाला के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कायस्थ, पटवारी

लाला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कायस्थ, खत्री आदि जातियों का सूचक शब्द. 2. व्यापारी, दूकानदार 3. आदर सूचक सम्बोधन

लाला के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आदरसूचक सम्बोधन, कायस्थ, खत्री आदि जातियों का सूचक शब्द, प्रिय व्यक्ति के लिए सम्बोधन का शब्द

लाला के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बनिया, व्यापारी

Noun, Masculine

  • merchant, a shop-keeper.

लाला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवर के लिए सम्बोधन, कायस्थ के लिए आदरवाची शब्द

लाला के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कायस्थों और बनियों के नामों के पूर्व लगाया जाने वाला सम्मानसूचक शब्द ; बच्चे के लिए प्यार का संबोधन

विशेषण

  • लाल रंग का

लाला के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • संबोधन का एक आदर-सूचक शब्द; बच्चों के लिए प्यार का एक शब्द कायस्थ जाति का पुरुष
  • कायस्थों की एक उपाधि; ग्रामीण पाठशाला का शिक्षक (जो पहले अधिकतर कायस्थ जाति के होते थे);

फ़ारसी

  • पोस्ते का लाल रंग का फूल

लाला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • लेर
  • कायस्थ

Noun

  • saliva
  • Kayasth (slang).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा