लाली

लाली के अर्थ :

लाली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • redness, ruddiness
  • lipstick
  • rouge

लाली के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाल होने का भाव , अरुणता , लालपन , सुर्खी
  • इज्जत , पत , आबरू , जैसे,—(क) आज आपकी ही कृपा से उनकी लाली रह गई , (ख) मेरी लाली तुम्हारे हाथ है

    विशेष
    . कभी कभी खाली 'लाली' और कभी कभी 'मुँह की लाली' भी बोलते हैं ।

  • पीसी हुई ईटें जो चूने में मिलाई जाती हैं , सुरखी

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आसाम की एक नदी का नाम

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूत प्रेत आदि से आविष्ट होना
  • वह व्यक्ति जो स्त्रियों को बहकाकर कुमार्ग की ओर प्रवृत्त करना हो

विशेषण

  • दुलार करनेवाला, प्यार करनेवाला

संस्कृत ; विशेषण, स्त्रीलिंग

  • नीले रंग की, नीली

    उदाहरण
    . बंदन शिरताटंक गंड पर रतन जटित मणि लीली ।

लाली के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाल होने का भाव

लाली के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ललाई, लालिमा

लाली के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों को कुमार्ग पर ले जाने वाला व्यक्ति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लालिमा, सुर्ख़ी, इज़्ज़त, आबरू, लाड़ली, लली

लाली के बुंदेली अर्थ

  • लालिमा, रक्तिम आभा

लाली के मगही अर्थ

संज्ञा

  • लालिमा, लाल होने का भाव; प्रतिष्ठा, आबरू, पतपानी

लाली के मैथिली अर्थ

  • रक्तिमा

  • redness.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा