laangal meaning in hindi
लांगल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खेत जोतने का हल, जमीन जोतने का एक उपकरण
- हल के आकार का काष्ठ
- एक प्रकार की मजबूत लकड़ी जो मकानों के बनाने में काम आती है
- फल तोड़ने का एक प्रकार का जिसके सिरे पर एक जाली बँधी रहती है
- चंद्रमा का अर्धान्नत शृंग
- पुरुष का वह जनन अंग जिससे संभोग किया जाता है, शिश्न, लिंग
- एक प्रकार का फूल
- एक प्रकार का चावल
- एक बड़ा, शाखाहीन पेड़ जो खम्बे के रूप में सीधा ऊपर बढ़ता है और जिसके सिरे पर बड़े-बड़े पत्ते होते हैं, ताड़ का पेड़
-
शुक्ल पक्ष की द्वितीया और उसके कुछ दिन बाद तक दिखाई देनेवाले चन्द्रमा के दो नुकीले सिरों में से एक
उदाहरण
. लाँगल के ठीक ऊपर शुक्र ग्रह चमक रहा है । - लोहे का वह बहुत बड़ा काँटा जिसे नदी या समुद्र में गिरा देने पर नाव या जहाज़ एक ही स्थान पर ठहरा रहता है
लांगल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलांगल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलांगल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलांगल के अंगिका अर्थ
लाँगल
संज्ञा, पुल्लिंग
- खेत में जोतने का हल, पूँछ
लांगल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हल, पूछ, शिश्नदेव; कुमाऊँ में खस ब्राह्मणों के लिए प्रयुक्त विशेषण; लांगल (हवबाणी-पितली) गौंड जाति का देवता; लागल-नागल- नागर-नाग से सम्बन्धित
लांगल के गढ़वाली अर्थ
लांगळ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हल को जुआ के साथ जोड़ने वाली लकड़ी की एक लम्बी पट्टी
Noun, Masculine
- a long staff connecting the plough with yoke.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
रजिस्टर कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा