लाँक

लाँक के अर्थ :

लाँक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जौ, गेहूँ, चने, अरहर इत्यादि के पके और कटे हुए पौधों का समूह जो झाड़ने के वास्ते एकत्र हो, ताजी कटी हुई फसल
  • ताज़ी कटी हुई फ़सल

    उदाहरण
    . अभी लाँक की मँड़ाई चल रही है ।

  • अनाजों के पौधों के डंठलों का महीन चूरा, भूसा

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कमर , कटि, लंक

    उदाहरण
    . लगै लाँक लोयन भरे लोयन लेति लगाय ।

  • परिमाण , मिकदार

लाँक के कन्नौजी अर्थ

लाँकु

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कटे हुए गेहूँ की फसल के ढेर, गेहूँ, जौ आदि का बाल लगा हुआ डण्ठल

लाँक के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाल एवं डंठल सहित कटी हुई रबी की फसल

लाँक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खेतों से काटकर खलिहान में इकट्ठे किये गये अनाज के पौधे, लँगड़ा कर चलने की क्रिया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा