laasy meaning in hindi
लास्य के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नृत्य , नाच
-
नाच या नृत्य के दो भेदों में स एक , वह नृत्य जो भाव और ताल आदि के सहित हो, कोमल अंगों के द्वारी हो और , जसके द्वारा शृंगार आदि कोमल रसों का उद्दीपन होता हो
विशेष
. साधरणतः स्त्रियों का नृत्य ही लास्य कहलाता है । कहते है, शिव और पर्वती ने पहले पहल मिलकर नृत्य किया था । शिव का नृत्य तांडव कहलाया और पार्वती का 'लास्य' । यह लास्य दो प्रकार का कहा गया है—छुरित और यौवत । साहित्यदर्पण में इसके दस अंग बतलाए गए हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं—गेयपद, स्थितपाठ, आसीन, पुष्पगंडिका, प्रच्छेदक, त्रिगूढ़, सैंधबाख्य, द्विगूढ़क, उत्तमीत्तमक और युक्तप्रयुक्त । - नट , अभिनेता , नर्तक (को॰)
लास्य के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलास्य के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलास्य के मैथिली अर्थ
- दे. लास (1)
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा