लाटरी

लाटरी के अर्थ :

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

लाटरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की योजना जिसका आयोजन विशेषकर किसी सार्वजनिक कार्य के लिये धन एकत्र करने के निमित किया जाता है और जिसमें लोगो को किस्मत आजमाने का मौका मिलता है

    विशेष
    . इसमें एक निश्चित रकम के टिकट बेचे जाते है और यह घोषणा की जाती है कि एकत्र धन में से इतना धन उन लोगों को बाँटा जायगा जिनके नंबर या नाम की चिटें पहले निकलेगी । टिकट लेनेवालों के नाम या नंबर को चिटें किसी संदूक आदि में डाल दी जाती है और कुछ निर्वाचित विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति में वे चिटें निकाली जाती हैं । जिनके नाम की चिट सबसे पहले निकलती है, उसे पहला पुरस्कार अर्थात् सबसे बड़ी रकम दी जाती है । इस प्रकार पहले निकलनेवालों में निशिचत धन यथाक्रम बाँट दिया जाता है । इसके लिये सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है ।

लाटरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रुपये या सामान के रूप में देने की एक व्यवस्था, जिसमें चिट्ठी डालकर या टिकट के सहारे विजेता का नाम निश्चित किया जाता है

लाटरी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लॉट्री

Noun, Feminine

  • lottery.

लाटरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भाग्य-चिट्ठा, अङ्कुर

Noun

  • lottery.

लाटरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • वह योजना जिसमें लोगों को गोटी या गोली उठाकर नाम आने पर धन बाँटा या कोई बहुमूल्य चीज दी जाती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा