लावनी

लावनी के अर्थ :

लावनी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का प्रसिद्ध गीत

लावनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a kind of popular folk-song

लावनी के हिंदी अर्थ

लावनि, लावणी

संस्कृत, देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाने का एक प्रकार का छंद
  • इस छंद का एक प्रकार जो प्रायः चंग बजाकर गाया जाता है, इसे ख्याल भी कहते हैं
  • इस प्रकार का कोई गीत
  • सौंदर्य, लावण्य, सुंदरता, नमक

    उदाहरण
    . कोट काम लावनि बिहारी जा देखत सब दुख नसंत। . सुंदर मुख की बलि बलि जाऊँ। लावनि निधि गुणनिधि सोभानधि निरखि निरखि जीवत सब गाऊँ।

  • एक प्रकार का लोकगीत जो प्रायः चंग बजाकर गाया जाता है

    उदाहरण
    . लावनी महाराष्ट्र का एक प्रसिद्ध लोकगीत है ।

  • महाराष्ट्र का एक प्रसिद्ध लोकनृत्य

    उदाहरण
    . लावनी के अनेक प्रकार होते हैं ।

  • (संगीत) देशी रागों के अंतर्गत एक उपराग
  • चंग या डफ़ बजाकर गाया जाने वाला एक प्रकार का गीत
  • महाराष्ट्र राज्य में प्रचलित एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय नृत्य; लावणी
  • ऋद्धि नामक अष्टवर्गीय औषध
  • लावण्य
  • लोक में प्रचलित उपराग के वे विशिष्ट प्रकार जो प्रायः चंग या डफ़ बजाकर उसके साथ गाये जाते हैं
  • संगीत में देशी रागों के अंतर्गत एक उपराग जिसका विकास मगध के पास लावाणक नामक प्रदेश के लोक-गीतों में हुआ था, उसके कई भेद हैं, यथा-लावनी कलिंगड़ा, लावनी जंगला, लावनी भूपाली, लावनी रेखता आदि

लावनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लावनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का गीत

लावनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बुन्देली लोक गीतों की एक शैली

लावनी के मालवी अर्थ

लावणी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लावणी गाने का ढंग विशेष, तुर्रा किलंगी की गायकी, एक प्रकार का लोक संगीत जो प्रायः चंग एवं डफ वाद्य पर गाया जाता है। मालवा का लोक प्रसिद्ध तुर्रा किलंगी साहित्य, क्रि. फसल को काटकर अपने खलिहान में जमा करना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा