लायक़

लायक़ के अर्थ :

लायक़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • able, capable, competent
  • worthy, fit
  • proper

लायक़ के हिंदी अर्थ

लाइक

अरबी ; विशेषण

  • उचित, ठीक, वाजिब
  • योग्य, काबिल, गुणवान, समर्थ
  • उचित, ठीक, उपयुक्त, मुनासिब
  • उपयुक्त, मुनासिब, जैसे,—लड़के के लायक टोपी चाहिए

    उदाहरण
    . देखि सिवर्हि सुरतिय मुसुकाहीं । बर लायक दुलहिनि जग नाहीं ।

  • अधिकारी, पात्र
  • सुयोग्य, गुणवान्, सब बातों में अच्छा, जैसे,—(क) उनके घर के सभी लड़के बहुत लायक हैं, (ख) अब तुम सयाने हुए; कुछ लायक बनो

    उदाहरण
    . सो हम तो सिर बैठन लायक श्रेष्ठ सदा ।

  • कुछ पाने या लेने के योग्य
  • समर्थ, सामर्थ्यवान्

    उदाहरण
    . बहुनायक हौ सब लायक हौ सब प्यारिन के रस को लहिए । . सब दिन सब लायक भयो गायक रघुनायक गुनग्राम को ।

  • कुछ पाने या लेने के योग्य
  • जिसमें किसी काम को अच्छी तरह से करने का हुनर या गुण हो
  • जिसमें सद्गुण हो
  • जिसमें किसी काम को अच्छी तरह से करने का हुनर या गुण हो
  • जिसमें सद्गुण हो
  • जैसा होना चाहिए वैसा या जहाँ होना चाहिए वहाँ
  • जैसा होना चाहिए वैसा या जहाँ होना चाहिए वहाँ
  • उचित, ठीक, वाजिब
  • उपयुक्त, मुनासिब

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धान का भूना हुआ लावा, लाजक

    उदाहरण
    . बरषा फल फूलन लायक की । जनु है तरुनी रति नायक की ।

लायक़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

लायक़ के कन्नौजी अर्थ

लायक

अंग्रेज़ी ; विशेषण

  • योग्य. 2. गुणवान.3. उपयुक्त, मुनासिब

लायक़ के कुमाउँनी अर्थ

लायक

विशेषण

  • योग्य, गुणवान, अधिकारी, उपयुक्त. मुनासिब

लायक़ के गढ़वाली अर्थ

लायक, लैक

विशेषण

  • योग्य; उचित, ठीक

Adjective

  • capable, suitable, able, proper, well qualified, fit.

लायक़ के ब्रज अर्थ

लायक

विशेषण

  • योग्य , उचित

    उदाहरण
    . प्रगट साख सिगरी जग जानी, कस लायक यह प्रीति बखानी।

लायक़ के मगही अर्थ

लाइक

विशेषण

  • योग्य; गुणवान, सज्जन; उचित, वाजिब; समतल, बराबर

लायक़ के मालवी अर्थ

लायक

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योग्य, उपयुक्त।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा