लबादा

लबादा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

लबादा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रुईदार चोगा, दगला
  • वह लवा ढोला पहनावा जो अँगरखे आदि के ऊपर से पहन लिया जाता है और जिसका सामना प्रायः खुला होता है, अबा, चोगा

लबादा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cloak, gown
  • a heavy overall

लबादा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लम्बा और ढीला-ढाला पहनावा, चोंगा

लबादा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • घुटने से नीचे तक का कोट; वकील अथवा न्यायाधीशों का झूल; चोगा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा