लचारी

लचारी के अर्थ :

लचारी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • शिवस्तुति (नचारी)
  • मज़बूरी

लचारी के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'लाचारी'

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह कर जो कोई व्यक्ति अपने से बड़े को देता है, भेंट, नजर

    उदाहरण
    . विमल मुक्तमाल लसत उच्च कुचन पर मदन महादेव मनो दई है लंचारा ।

  • एक प्रकार का गीत, नचारा

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का आम का अचार जो खाली नमक से बनता है ओर जिसमे तल नहीं पड़ता, अचारी

लचारी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • भेंट , नजर ; आम का अचार विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा