lachchaa meaning in english
लच्छा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Imitative
- skein (of thread/yarn etc.), hank
- circular silver ornament for the feet
- a kind of sweetmeat
लच्छा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कुछ विशेष प्रकार से लगाए हुए बहुत से तारों या डोरों आदि का समूह , गुच्छे या झुप्पे आदि के रूप में लगाए हुए तार , जैसे,—रेशम का लच्छा, सूत का लच्छा
- किसी चीज के सूत की तरह लंबे और पतले कटे हुए टुकड़े , जैसे,—प्याज का लच्छा, आदी का लच्छा
- इस आकार की किसी तरह बनाई हुई कोई चीज , जैसे,—रबड़ी का लच्छा
- मैदे की एक प्रकार की मिठाई जो प्रायः पतले लंबे सूत की तरह और देखने में उलझी हुई डोर के समान होती है
- एक प्रकार का गहना जो तारों की जंजीरों का बना होता है , यह हाथों में पहनने का भी होता है और पैरों में पहनने का भी
- एक प्रकार का घटिया केसर जो नीबल या निकृष्ट श्रीणी के केसर में थोड़ा सा बढ़िया केसर मिलाकर बनाया जाता है
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की संकर रागिनी
लच्छा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलच्छा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुच्छा, झुप्पा, स्त्री के बाल बाँधने का डोरी
लच्छा के कन्नौजी अर्थ
लच्छे
संज्ञा, पुल्लिंग
- लच्छा, एक गहना जो पैरों में पहना जाता है
लच्छा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्त्रियों का पांव में पहना जाने वाला चांदी का एक आभूषण
Noun, Masculine
- a circular silver ornament for the ankles of ladies.
लच्छा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चाँदी के तारों को ऐंठ कर बनाये जाने वाले पतले-पतले कड़े जो आठ-आठ-दस-दस संख्या में स्त्रियों द्वारा पैरों में पहिने जाते थे, गुच्छा
लच्छा के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- डोरों या तारों का समूह ; स्त्रियों के पैरों का चाँदी का आभूषण विशेष
लच्छा के मगही अर्थ
संज्ञा
- किसी चीज के पतले कटे हुए लंबे टुकड़े स्त्रियों के हाथ और पैर में पहनने का वलय के आकार का आभूषण, लरछा ; तार, रेशम, आदि का गुच्छा;
- लाह
लच्छा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- तार/छोरीक गुच्छ
Noun
- skein of yarn.
लच्छा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा