ladaav meaning in magahi
लदाव के मगही अर्थ
संज्ञा
- लादने की क्रिया या भाव
लदाव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- loading
- load, cargo
लदाव के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लादने की क्रिया या भाव
- भार, बोझ
- चत आदि का पटाव
- इँटों की जोड़ाई जो बिना धरन या कड़ी के अधर में टहरी हो, कड़े की जोड़ाई, जैसे— लदाव की छत
- वह छत या महराव जिसमें इँटों की जोड़ाई बिना धरन या कड़ी के सहारे अधर में ठहरी हो
लदाव के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलदाव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलदाव के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी चीज पर रखा हुआ बोझ
लदाव के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- बोझ , भार, गट्ठर ; न्त आदि का डाटदार पटाव
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा