laDDuu meaning in hindi
लड्डू के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
गोल बँधी हुई मिठाई , मोदक
विशेष
. पहले ठग लोग मुसाफिरों को धोखे से मादक वस्तु या विष मिला लड्डू खिला देते थे; और जब वे बेहोश हो जाते थे, तब उनका माल लूट लेते थे । . लड्डू कई प्रकार के और कई चीजों के बनते हैं । जैसे,— बेसन के लड्डू खोए के लड्डू, बेसन की बुंदिया के लड्डू जो बाबर के लड्डू और मोतीचूर कहलाते हैं ।
लड्डू के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलड्डू के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलड्डू से संबंधित मुहावरे
लड्डू के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मोदक
लड्डू के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पिंडी के आकार की बनी हुई एक मिठाई, मोदक
लड्डू के गढ़वाली अर्थ
- एक प्रसिद्ध गोलाकार मिठाई, मोदक, लड्डू
- sweetmeat in a ball shape.
लड्डू के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- लड़आ , मोदक
लड्डू के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- गोल बुंदिया आदि मिठाई, मोदक; शून्य जो इस प्रकार (0) लिखा जाता है
लड्डू के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक मिष्टान्न
Noun
- a sweet.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा