ladnaa meaning in hindi
लदना के हिंदी अर्थ
देशज ; अकर्मक क्रिया
- भाराक्रांत होना , भारयुक्त होना , बोझ ऊपर लेना , बोझ से भरना , ऊपर पड़ी हुई वस्तुओं के ढेर से भरना , जैसे,— (क) मेज किताबो से लदी हुई है , (ख) गाड़ी असवाव से लदी हुई आ रही है , संयो॰ क्रि॰—जाना
- किसी वस्तु का किसी वस्तु के समूह से ऊपर ऊपर भर जाना , आच्छादित होना , पूर्ण होना , जैसे,— (क) यह पेड़ फलों या फूलों से लदा है , (ख) वह स्त्री गहनों से लदी है
- सामान ढ़ोनेवाली सवारी (जैसे, गाड़ी घोड़ा, बैल, ऊँट) का वस्तुप्रों से पूर्ण होना , बोझ से भर जाना या भरा जाना , जैसे,— गाड़ी लद रही है
- किसी भारी या वजनी चीज का दूसरी चीज के ऊपर होना या रखा जाना , किसी वस्तु के ऊपर बोझ के रुप में पड़ना या रखा जाना , जैसे,— (क) तुम उसकी पीट पर लद जाओ , (ख) मेज पर किताबें लदी हुई हैं
- सामान ढोनेवाली सवारी पर वस्तुओं का रखा जाना , बोझ का डाला या रखा जाना , जैसे,— गाड़ी पर उनका असबाब लद रहा है
- जेलखाने जाना , कैद होना , जैसे,— वह सात वरस के लिये लद गया
- परलोक सिधारना , मर जाना , जैसे,— आज वे भी लद गए
- समाप्त होना , खत्म होना
हिंदी ; विशेषण
- लदी वस्तु को ढोनेवाला, वोझा ढोनेवाला, लद्दू
लदना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बोझ ऊपर रखना, लदने वाला
लदना के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- (लादना) बोझ ढोने वाला घोड़ा, बैल आदि जानवर, यथा: लदना बैल, लदना गदहा, लदना घोड़ा
लदना के मैथिली अर्थ
लदनिआ
विशेषण
- वस्तु उपबाक (पशु/गाड़ी)
Adjective
- (cart/ cattle) engaged in transporting goods.
अन्य भारतीय भाषाओं में लदना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
लद्दणा - ਲੱਦਣਾ
गुजराती अर्थ :
लादवुं - લાદવું
उर्दू अर्थ :
लदना - لدنا
कोंकणी अर्थ :
लादप
लदना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा