लगालगी

लगालगी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लगालगी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाग, संबंध, मेल

लगालगी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • involvement, attachment, love
  • intimate contact

लगालगी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लाग, लगन, प्रेम, स्नेह, प्रीति

    उदाहरण
    . क्यों बसिए क्यों निवहिए नीति नेहपुर नाहिं । लगालगी लोचन करैं नाहक मन बँध जाहिं । . लगालगी लोपौं गली लगे लगलै लाल । गैस गोप गोपी लगे पालागों गोपाल ।

  • संबंध, मेलजोल
  • उलझव, फँसाब, उलझन

लगालगी के ब्रज अर्थ

लगालगै

स्त्रीलिंग

  • दे० 'लगनि'

    उदाहरण
    . भुइँ पर्यो पटकि बीना सुपगि दृग लगालमै सर बिरह लागि ।

लगालगी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • परस्पर प्रेम भाव, मेल दोस्त

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा