लगान

लगान के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लगान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लगने या लगाने की क्रिया या भाव
  • किसी के साथ लगे या सटे हुए होने की अवस्था या भाव, लोग

    उदाहरण
    . इस मकान में बग़ल वाले मकान से लगान पड़ती है।

  • किसी मकान के ऊपरी भाग से मिला हुआ कोई ऐसा स्थान जहाँ से कोई वहाँ आ जा सकता हो, लाग

    उदाहरण
    . इस मकान में दोनों तरफ़ से लगान है।

  • वह स्थान जहाँ पर मज़दूर आदि सुस्ताने के लिए अपने सिर का बोझ उतारकर रखते है
  • वह स्थान जहाँ पर नावें आकर ठहरा करती हैं
  • वह स्थान जहाँ जंगल में रात को पशु आते हैं, शिकारी लोगों के छिपने बैठने का वह स्थान जहाँ से शिकार किया जाता है
  • भूमि पर लगनेवाला वह कर जो खेतिहरों की ओर से ज़मींदार या सरकार को मिलता है, शुल्क, राजस्व, भूकर, पोत

    उदाहरण
    . ज़मींदारी युग में लगान न दे पाने पर ज़मींदार किसानों के खेत हड़प लेते थे।

  • आसपास के दो स्थानों का सटा हुआ या परस्पर लगा हुआ अंश

लगान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • land revenue/rent

लगान के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भुमिकर जो किसान भूस्वामी को देता है
  • लगनेया लगाने की क्रिया
  • हल को पकड़ने वाला एक डंडा

लगान के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूमिकर, राजस्व

लगान के गढ़वाली अर्थ

लगाण, लगाणो, लगाणू, लगाणु

क्रिया

  • एक वस्तु के तल से दूसरी वस्तु का तल मिलाना
  • लगाना
  • पहनना
  • वृक्ष आदि रोपना
  • क्रम से यथास्थान रखना

verb

  • to attach; to apply; to stick to; to join; to rub with; to wear; to put on

लगान के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ज़मीन पर लगने वाला कर मालगुज़ारी

लगान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भूमि-कर
  • पट्टा पर लगाओल भवन आदिक भाड़ा

Noun

  • land-revenue.
  • rent.

अन्य भारतीय भाषाओं में लगान के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

हाला - ਹਾਲਾ

लगान मुआमला मालगुज़ारी - ਲਗਾਨ ਮੁਆਮਲਾ ਮਾਲਗੁਜ਼ਾਰੀ

गुजराती अर्थ :

महेसूल - મહેસૂલ

उर्दू अर्थ :

लगान, मालगुज़ारी - لگان‏، مال گزاری

कोंकणी अर्थ :

कर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा