लगावन

लगावन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

लगावन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लगाव, संबंध, वास्ता

    उदाहरण
    . हम हैं अफसर तुम हौ बावन । हमारी तुमरी कहाँ लगा- वन ।

  • वह जिसके सहारे कुछ कुछ खाया जाय, जैसे,—दाल, शाक, चटनी, आचार, नमक, मिर्च आदि
  • जलाने की लकडी, उपला आदि ईधन

लगावन के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'लगाव'

लगावन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (लगाव) लगाव; सूद पर दिया गया धन या अनाज, छड़ा; कुछ पशुओं को दूहते समय दिया जाने वाल चारा, चलावन, तरावन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा