lagn meaning in braj
लग्न के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- कार्य करने का शुभ काल ; एक राशि का उदयकाल ; राजा की स्तुति करने वाला ; बंदीजन , भाट , राय , सूत
- सटा हुआ , लगा हुआ; आसक्त ; लज्जित
- दे० 'लगन'
लग्न के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- an auspicious moment for performance of a ceremony or commencement of a work
- an appointed day/time of marriage etc
लग्न के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
ज्योतिष में दिन का उतना अंश, जितने में किसी एक राशि का उदय रहता है
विशेष
. पृथ्वीं दिन रात में एक बार अपनी धुरी पर घुमती है; और इस बीच में वह एक बार भेष आदि बारह राशियों को पार रपती है । जितने समय तक वह एक राशि में रहती है, उतने समय तक उस राशि का लग्न कहलाता है । किसी राशि में उसे कुछ कम समय लगता है और किसी में अधिक । जैसे,—मीन राशि में प्रायः पौने चार दंड, कन्या में प्रायः साढे पाँच दंड, और वृश्रिक में प्रायः पौने छह दंड । लग्न का विचार प्रायः बालक की जन्मपत्री बनाने, किसी प्रकार का मुहूर्त निकालने अथवा प्रश्न का उत्तर देने में होता है । - ज्योतिष के अनुसार कोई शुभ कार्य करने का मुहूर्त
-
विवाह का समय
उदाहरण
. अकहि लग्न सबहि कर पकरेउ, एक मुहूर्त बियाहे । - विवाह , शादी
- विवाह के दिन , सहालग
- वह जो राजाओं की स्तुति करता हो , वंदीजन , सूत
- मत्त द्विप , मस्त हाथी (को॰)
- बारह की संख्या क्योंकि लग्न बारह होते हें ९
- शिव , शुभ , भद्र (को॰)
-
ज्योतिष में उतना समय जितने में कोई राशि किसी विशिष्ट स्थान में विद्यमान रहती है
उदाहरण
. तुला लग्न के जातक बहुत ही सहनशील होते हैं । - विवाह का मुहूर्त
विशेषण
- किसी के साथ लगा या सटा हुआ
- लज्जित, शरमिंदा
- लगा हुआ, मिला हुआ
- लज्जित, शरमिंदा
- आसक्त
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- देखिए : 'लगन'
लग्न के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएलग्न के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलग्न के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलग्न से संबंधित मुहावरे
लग्न के अंगिका अर्थ
लगन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शादी की निश्चित तिथि तय होना, शादी का प्रथम संस्कार, लगाव, प्रवृति का किसी ओर लगना, प्रेम, लौ, देखो लग्न
लग्न के अवधी अर्थ
लगन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- विवाह का समय
लग्न के कन्नौजी अर्थ
लगन, लगुन
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लौ, धुन
- प्रेम, प्यार
संज्ञा, पुल्लिंग
- विवाह का मुहूर्त, लगन
- विवाह की एक रीति, जिसमें वर के लिए थाल में सजाकर कपड़े व मिठाइयाँ भेजी जाती हैं
लग्न के कुमाउँनी अर्थ
लगन
संज्ञा, पुल्लिंग
- लग्न, धन लौ, एकाग्रता
लग्न के मगही अर्थ
लगन
संज्ञा
- (लग्न) किसी शुभ काम का मुहूर्त, शुभ साइत; विवाह की तिथि, समय आदि; वे दिन जब विवाह का लग्न हो; (लगना) प्रेम, लगाव, लौ
लग्न के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- देखिए : लगन
- (जन्मकुण्डलीमे) ओ घर जलए जन्मकालिक राशि पड़ेल होथि
Noun
- मेषादि राशिक दैनिक भोग-काल।
- (in astrology) period of day occupied by each Rashi।
- (in horoscope) the first house occupied by the Rashi of birth.
लग्न के मालवी अर्थ
लगन
संज्ञा, पुल्लिंग
- विवाह के लग्न या शादी का मुहूर्त
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा