लग्न के पर्यायवाची शब्द
-
अंतर्लीन
मग्न, भीतर छिपा हुआ, डूबा हुआ, गर्क, विलीन
-
अंतर्हित
तिरोहित, अंतर्द्धान, गुप्त, ग़ायब, छिपा हुआ, अदृश्य, अलक्ष्य, लुप्त
-
अनुरक्त
प्रेमवश आसक्त
-
अनुरक्ति
आसक्ति , प्रीति , रति , भक्ति
-
अनुषक्त
जो जुड़ा, सटा या लगा हुआ हो
-
आसक्त
अनुरक्त, लीन, लिप्त, किसी के प्रति अत्यधिक अनुरक्त
-
जुड़ा
ठंडा होना , शीतल होना
-
डूबा हुआ
जल या द्रव में पूरी तरह से समाया हुआ
-
तक
एक विभक्ति जो किसी वस्तु या व्यापार की सीमा अथवा अवधि सूचित करती है, पर्यत, जैसे,—वे दिल्ली तक गए हैं, परसों तक ठहरो, दस रुपए तक दे देंगे
-
तन्मय
अंधकारपूर्ण , २, तमोगुणी
-
तल्लीन
उसमें लीन, उसमें लग्न, दत्तचित्त
-
दत्तचित्त
जिसने किसी काम में खू़ब जी लगाया हो, जिसने ख़ूब चित्त लगाया हो
-
दूषित
जिसमें दोष हो, ख़राब, बुरा, दोषयुक्त, कलंकित, बेकार
-
धुन
काँपने की क्रिया या भाव, कंपन
-
नष्ट
विध्वस्त, बेरवाद, दूरि गेल, बिगड़ल लुप्त
-
निकट
लगक
-
पर्यंत
तक, धरि
-
पास
ओर, नजदीक, समीप में अधिकार में
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
मलिन
जो स्वच्छ न हो या जिस पर मैल, धूल आदि हों, मलयुक्त , मैला , गँदला , स्वच्छ का उलटा
-
मुग्ध
अबोध, ज्ञान-हीन
-
रत
तेज लाल, खून, अनुरक्त
-
लग
तक, पर्यंत, ताईं
-
लगाव
आत्मीयता, मोह, प्रेम, स्नेह, जुड़ाव।
-
लग्गा
मापने का एक निश्चित लम्बाई 5.5 हाथ लंबा बांस, अंकुशी पर पतला और लंबा बॉस
-
लिपा-पुता
जो लीपा-पोता गया हो, लिपाई किया हुआ, पोता हुआ, साफ़-सुथरा, स्वच्छ
-
लिप्त
जिस पर किसी गीली वस्तु (घुली मिट्टी, चंदन आदि) की तह चढ़ी हो, जिस पर लेप किया गया हो, लिपा हुआ, पुता हुआ, चर्चित
-
लिप्तता
किसी काम आदि में लगे रहने या लिप्त रहने की अवस्था, भाव या क्रिया
-
लीन
दे० लिजुर
-
लौ
पर्यत, तक तुल्य, समान
-
विलीन
जो अदृश्य हो गया हो, लुप्त
-
विलुप्त
जो देख न पड़ता हो
-
विश्लिष्ट
जो अलग हो गया हो, जो मिला हुआ न हो, जिसका विश्लेषण हो चुका हो
-
व्यस्त
काजमे निरन्तर बाझल
-
शुभ मुहूर्त
फलित ज्योतिष के अनुसार निकाला हुआ वह समय जब कोई शुभ काम किया जाए
-
संपर्क
मिश्रण, मिलावट
-
संबद्ध
संयुक्त , बाँधा हुआ, घेरा हुआ
-
संयुक्त
जोड़ल, मिलल, एकट्ठा भेल; अविभवत, इजमाल
-
संलग्नता
किसी के साथ मिलने की अवस्था या भाव
-
संसक्त
लगा हुआ , सटा हुआ , मिला हुआ
-
संसर्ग
साथ, आना-जाना
-
समीप
करीब; निकट; नज़दीक; पास
-
स्पर्श
दो वस्तुओं का आपस में इतना पास पहुँचना कि उनके तलों का कुछ कुछ अंश आपस में सट या लग जाय, छूना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा