lahaknaa meaning in hindi

लहकना

लहकना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

लहकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • हवा में इधर-उधर डोलना, झोंके खाना, लहराना

    उदाहरण
    . बैठयो ससि ऊपर सँभारि न सकति भार वेली मानो लहकै नवेली सोनजुही की। . नव मालती चहूँ दिसि महकत । जमुन लहर तट लह लह लहकत। . सकपकाहिं विष भरे पसारे। लहर भरे, लहकहिं अति कारे। . लाल लाल की लर लटकाए लहकति छन छन।

  • हवा का बहना, हवा का झोंके देना, वायु का संचारित होना

    उदाहरण
    . कंत विनु वासर वसंत लागे अंतक से तीर ऐसे त्रिविध समीर लागे लहकन।

  • आग का इधर-उधर लपट छोड़ना, लपट का निकलना, दहकना, सुलगना, भड़कना, जैसे—आग लहकना
  • चाह से भरना, उत्कंठित होना, ललकना

    उदाहरण
    . अंखियाँ अधर चूमि हा हा छाँड़ो कहै झूमि छतियाँ सों लगी लग लगी सी लहकि कै।

  • लपकना, लपलपाना
  • किसी वस्तु का ठीक से न जमने के कारण हिलना या हचकना

लहकना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to rise up into flames, to blaze
  • to glitter, to glare

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा