लहर

लहर के अर्थ :

लहर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उमंग, वायु की गति और स्पर्श से पानी में होने वाली चढ़ाव- उतार हरकत, हिलकोर, हिलोरा, मन की मौज

लहर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हवा के झोंके से एक दूसरे के पीछे ऊँची उठती हुई जल की राशि , बड़ा हिलोरा , मौज

    उदाहरण
    . लोल लहर उठि एक एक पै चलि इमि आवत ।

  • उमंग , वेग , जोश , उठान , जैसे,—आनद की लहर

    उदाहरण
    . फूलो धेनु, फूले धाम, फूली गोपी अंग अंग फिर तरुवर आनँद लहर के ।

  • मन को मौज , मन में आपसे आप उठी हुई प्रेरणा , मन में वेग के साथ उत्पन्न भावना , जैसे,—उनके मन की लहर है; आज इधर ही निकल आए
  • शरीर के अंदर के किसी उपद्रव (जैसे, बेहोशी, पीड़ा आदि) का वेग जो कुछ अंतर पर रह रहकर उत्पन्न हो , झोंका , जैसे,—साँप के काटने पर लहर आती है

    उदाहरण
    . सुनि के राजा गा मुरझाई । जानौ लहरि सुरुज कै आई । . सूर सुरति तनु की कछु आई उतरत लहरि के ।

  • आनंद की उमंग , हर्ष या प्रसन्नता का वेग , मजा , मौज , जैसे,—वहाँ चलो; बड़ी लहर आवेगी
  • आवाज की र्गूंज , स्वर का कंप जो वायु में उत्पन्न होता है
  • वक्र गति , इधर उधर मुड़ती हुई टेढ़ी चाल , जैसे,— वह लहरें मारता चलता है
  • बराबर इधर उधर मुड़ती या टेढ़ी होती हुई जानेवाली रेखा , चलते सर्प को सी कुटिल रेखा ९
  • †कसीदे की धारी
  • हवा का झोंका
  • किसी प्रकार की गध से भरी हुई हवा का झोंका , महक , लपट

    उदाहरण
    . खुलि रही खूब खुसबोयन की लहरि तैसे सीतल समीर डालै तनिकऊ न डोली मैं ।

लहर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

लहर से संबंधित मुहावरे

लहर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नहर, बड़ा हिलोरा, उमंग, वक्रगति, मन की मौज, शरीर में रह-रहकर उठने वाली पीड़ा, आनंद की उमंग

लहर के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तरङ्

लहर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हिलोरा, तरंग. 2. हवा का झोंका. 3. जोश, उमंग

लहर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तरंग, हिलोर; हिलना- डुलना, कंपन; मन की मौज; मन की उमंग; आवेश, जोश

Noun, Feminine

  • large wave; swing; surge, movement like waves; shiver; excess of emotions; excitement, delight, frenzy.

लहर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाट रेशम से बने लहराने वाले वस्त्र (लो.सा)

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी पर हवा के दबाव के कारण पैदा होने वाले उतार-चढ़ाव, मन की मौज

लहर के ब्रज अर्थ

लहरि

स्त्रीलिंग

  • तरंग , जल का हिलोरा; कपड़े रँगने का एक ढंग विशेष

    उदाहरण
    . मनो छोरनिधि की उठ लहरि छहरि छिति माह ।

  • विष चढ़ने की पराकाष्ठा ; उमंग ; किसी उपद्रव का वैग

लहर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • जल की तरंग; ज्वार; हिलकोरा; हलफा; आग की लपट, लौ, गर्मी; मन की मौज, उमंग; घाव या क्षत से उत्पन्न जलन; रह रह कर उठने वाली पीड़ा; सर्प विष आदि में बेहोश व्यक्ति का होश में आने की गिनती; मशीन का पेंच; हवा का झोंका, बौखी; टेढ़ी-मेढ़ी गति या चाल; ईर्ष्या, द्व

अन्य भारतीय भाषाओं में लहर के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

लहर (मौज) - لہر‏، موج

पंजाबी अर्थ :

लहिर - ਲਹਿਰ

गुजराती अर्थ :

लहेर - લહેર

तरंग - તરંગ

मोजुं - મોજું

कोंकणी अर्थ :

लाट

तरंग

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा